वाराणसी दौरे पर काशी पहुँचे गृहमंत्री अमित शाह ने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन किया। मंदिर प्रांगण में नज़र उतारने की परंपरा के दौरान एक पंडा जी की तेजी से योगी जी घबराकर बोले “अरे बस बस”। योगी जी की प्रतिक्रिया ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
योगी जी ने रोकी नज़र उतारने की रफ्तार
काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर में अमित शाह के नज़र उतारने के दौरान पंडा जी की तेजी से योगी जी घबराकर बोले “अरे बस बस”। योगी जी की इस प्रतिक्रिया ने सभी को हैरान कर दिया।