सिल्वर ग्रो स्कूल महेशपुर में रुद्राक्षी एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट फाउंडेशन इंडिया द्वारा आयोजित वीर योद्धा डिस्ट्रिक्ट लेवल कराटे चैंपियनशिप में छह जिलों – जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, सोनभद्र, सारनाथ और मिर्जापुर के 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप के परिणाम निम्न रहा।
पुरस्कार विजेता –
1. प्रथम स्थान: वाराणसी
2. द्वितीय स्थान: जौनपुर
3. तृतीय स्थान: सारनाथ
रुद्राक्षी एकेडमी के प्रतिभागियों की उपलब्धियां:*रुद्राक्षी एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट फाउंडेशन के प्रतिभागियों ने इस चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
पुरुष वर्ग में:-
स्वर्ण पदक विजेता:- रौनक चौरसिया, अर्पित सिंह, प्रिंस वर्मा ,आयुष गुप्ता , आदर्श श्रीवास्तव , शिवम् श्रीवास्तव, रमन, आर्यन चौरसिया
महिला वर्ग में:–
स्वर्ण पदक विजेता: शिवांगी मिश्रा , आराध्या तिवारी
रजत पदक विजेता: आस्था
कांस्य पदक विजेता: आकृति, अविका
मुख्य अतिथि और आयोजक –
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विजय राज यादव और धनंजय भारद्वाज उपस्थित रहे। अकादमी के संयोजक संजय सिंह पटेल, एकेडमी के डायरेक्टर कौशल गुप्ता, अकादमी के संयुक्त सचिव सिहान संपूर्णानंद ठाकुर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजन समिति में सिहान दिलीप चौरसिया, सेंसाई चंद्रप्रकाश मौर्य, महेश चौरसिया, सिम्पई आर्यन सिंह, सिम्पई काजल चौहान, सिम्पई शशांक पाठक , प्रिंस वर्मा, आदर्श श्रीवास्तव और शिवम् श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आयोजन की सफलता –
इस चैंपियनशिप का आयोजन सिल्वर ग्रो स्कूल महेशपुर में सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी प्रतिभागियों, मुख्य अतिथियों और आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी गई। इस आयोजन ने न केवल प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया, बल्कि क्षेत्र में कराटे के प्रति जागरूकता और उत्साह को भी बढ़ावा दिया।
रिपोर्ट – रामविलास यादव