वाराणसी – काशी में गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे कम होने लगा है परंतु अभी भी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। शहर के भीतर तक बाढ़ का असर होने की संभावना के बीच जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मेयर अशोक कुमार तिवारी, डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, एसीपी भेलुपूर सहित अन्य लोग मोटर बोड पर सवार होकर रविदास घाट से हरिश्चंद्र घाट और हरिश्चंद्र घाट से ज्ञान प्रवाह तक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान 11 और डीआरएफ, जल पुलिस सहित अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रही। डीएम ने अधिकारियों को राहत सामग्री और अन्य व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बाढ़ राहत शिविर हुकुलगंज के निरीक्षण के दौरान पार्षद और मेयर ने आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे परिवारों के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी परिवार के लोग अपने घर में दूसरे या तीसरे तल पर रह रहे हैं, उनके खाने पीने की सामग्री या राहत किट प्रदान की जाए। उन्होंने राहत शिविरों को पूरी क्षमता के साथ संचालित कराने के निर्देश दिए।
कहा कि लोगों के राहत और सुरक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने राहत शिविर में पुरुष व महिला सिपाहियों की तैनाती के भी निर्देश दिए। उन्होंने शाम तक शिविर में ही खाने बनाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कहा कि सभी विस्थापित परिवारों के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सीएमओ से फोन पर बात कर मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए। कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से संवाद करें और उनकी समस्या का समाधान कराएं।
उन्होंने कहा कि सभी राहत शिविरों में राहत सामग्री और भोजन पैकेट की आपूर्ति समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। किसी भी स्थिति में खाद्यान्न की गुणवत्ता या मात्रा से समझौता नहीं होना चाहिए।
उन्होंने सभी राहत शिविरों में वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था के लिए जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने राहत शिविरों में भोजन, दवा, साफ-सफाई और महिलाओं व बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गंगाजल के प्रभाव को रोकने के लिए नगवां पर फाटक लगाने के विषय पर महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि इसको लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है शासन से स्वीकृति मिलते ही इस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मेयर अशोक कुमार तिवारी, डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, एसीएम, एसीपी भेलुपूर, नगवा पार्षद प्रतिनिधी रविन्द्र सिंह, भगवानपुर के पार्षद चिंटू सिंह, कंचनपुर के पार्षद विनीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।