वाराणसी
थाना दशाश्वमेध पुलिस टीम द्वारा चैन लूट करने वाले एक अभियक्त गिरफ्तार
उसके पास से अवैध देशी तमंचा 32 बोर व चैन बिक्री के 1,68,020 रुपया बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त शोभित उर्फ हर्ष यादव उम्र 21.वर्ष निवासी खालिस पुरा दशाश्वमेध वाराणसी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला,उप निरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी,उप निरीक्षक विजय कुमार चौधरी,कांस्टेबल राजन सिंह,उपेन्द्र शाह,भूपेन्द्र कुमार शामिल रहें
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी काशी जोन द्वारा 25000/. का नगद पुरस्कृत।