वाराणसी –
कैंट थाना अंतर्गत नदेसर चौकी प्रभारी विकास सिंह को 24 जुलाई 2025 को सूचना मिली कि रेनू पाठक पत्नी रवि पाठक, निवासी S 17/294 राजा बाजार, थाना कैंट का पर्स, मोबाइल और नकदी एक ऑटो में छूट गया है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से मात्र दो घंटे में गुम सामान बरामद कर पीड़िता को सुपुर्द कर दिया।पीड़िता रेनू पाठक ने त्वरित कार्रवाई के लिए कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस का सह्रदय धन्यवाद किया।