वाराणसी –
दिनांक 24-07-2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में साइबर क्राइम थाना एवं साइबर सेल की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । वर्ष 2025 में अब तक 25 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, 10 साइबर अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई, और ₹2 करोड़ की राशि को अपराधियों के खातों में जाने से रोका गया । 288 संदिग्ध मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर ठगी की रोकथाम की गई, 110 से अधिक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स हटवाकर लोगों को राहत दी गई तथा 48 से अधिक साइबर जागरूकता शिविरों के माध्यम से 5000 से अधिक नागरिकों को प्रशिक्षित किया गया ।

लंबित मामलों में शीघ्र विवेचना, मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण, हिस्ट्रीशीट खोलना, गैंगस्टर व संपत्ति जब्ती की कार्रवाई तथा पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण संबंधी निर्देश भी दिए गए ताकि साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके । उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह उपस्थित, पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।