वाराणसी बजरडीहाॅं क्षेत्र इकबाल अहमद खलिफा के अध्यक्षता में कड़ी सुरक्षा के बीच मोहर्रम के 12 तारीख को तीजा पर परंपारिक तरीके से अखाड़े को निकाला गया

वाराणसी

बजरडीहाॅं क्षेत्र मोहर्रम की बारह तारीख को दोपहर 2 बजें से हमीद नगर कुडी़या से अखाड़े का जुलूस निकाला गया जो बजरडीहाॅं इकबाल अहमद खलिफा के नेतृत्व में प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच जुलूस निकाला गया हमीद नगर कुडी़या से चलकर तेलियाना

चौराहा बजरडीहाॅं पुलिस चौकी धारारा आटों स्टैंड छाई सुदामापर कंकड़हाबिर कमच्छा थाना भेलूपुर ज्योतिया पार्क रेवड़ी तलाब गोदौलिया नई सड़क शेख़ सलीम फाटक काली महल होते हुए लल्लापुरा फातमान जाकर समाप्त हुआ

जिला वाराणसी संवाददाता वसीम अहमद ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी बजरडीहाॅं क्षेत्र से इकबाल अहमद खलिफा का अखाड़ा निकाला जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलों को खेला जाता है जैसे पटा बना लकड़ी ढ़ाल तलवार सटका बनैठी भाला इत्यादि प्रकार के एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए खिलाड़ी लल्लापुरा फातमान पहुंचते हैं

और सलामी देकर वापस आते हैं खिलाड़ी इम्तियाज अहमद गामा जिला वाराणसी संवाददाता वसीम अहमद मोहम्मद मोहसिन एजाज अहमद जावेद अहमद परवेज अहमद तस्लीम अंसारी अशरफ अली इरफ़ान रजा सोऐब रेहान सलमान हैदर मोहम्मद फैज़ मोहम्मद नसीम गूलाम रसूल अनिसुर्रहमान मेराज अहमद शहजादे एवं समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहें।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *