उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ ने दिनांक 13 जुलाई 2025 को चौबेपुर थाना प्रभारी रवि मलिक का माल्यार्पण व अंग वस्त्रम से सम्मान किया।ज्ञात हो कि अपने थाना क्षेत्र में विगत दिनों मारपीट में एक पक्ष की पीड़ित परिवार को गंभीर अवस्था में रक्त की आवश्यकता पड़ी जिसमें थाना प्रभारी रवि मलिक जी ने स्वयं ट्रॉमा सेंटर जाकर अपना रक्त देकर पीड़ित व्यक्ति कि जान बचाई,उनके इस कार्य से पुलिस की छवि पूरे प्रदेश में प्रशंसनीय रही।
आपके इसी कार्य को देखते हुए रवि मलिक का सम्मान स्वर्णकार संघ ने किया ताकि इस प्रकार की मानवतावादी सोच का समाज में तथा आम जनमानस में उत्साहवर्धन हो।

हालांकि चौबेपुर थाना प्रभारी महोदय को हमने फोन से वार्ता किया तो दुखद पहलू यह रहा कि बड़े ही अल्प समय में एक दिन पहले ही थाना प्रभार मुक्त करके लाइन हाजिर कर दिया गया है।
हम ऐसे मानवतावादी सोच के सजग प्रहरी को “स्वर्णकार संघ परिवार”* की ओर से हृदय से अभिनंदन करते हैं।स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ सत्यनारायण सेठ, चौबेपुर स्वर्णकार संघ अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सोनी (राजू),पंचकोशी स्वर्णकार संघ अध्यक्ष अनूप सेठ (पंचम), जिला महामंत्री निरंजन सोनी (मुन्ना),प्रकाश सेठ, बबलू सेठ, प्रदीप सेठ, गोपाल सेठ, माया शंकर सेठ,तन्नू सेठ, पिंटू सेठ, अनूप जायसवाल, बाबू सेठ, सहित अनेको व्यापारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही।