रामनगर में निजी जमीन पर खड़ंजा लगाए जाने पर हंगामा

वाराणसी –

रामनगर (वाराणसी) स्थानीय मच्छरहटा वार्ड में गुरुवार दोपहर उस समय हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई जब स्थानीय पार्षद पति मनोज यादव और ठेकेदार निजी जमीन के पर खड़ंजा बिछवाकर रास्ते का निर्माण कर रहे थे उसी दरमियान राजेश सोनकर अपने परिवार के साथ पहुंचकर खड़ंजा लगाने का विरोध करने लगा राजेश का कहना था कि उसके हिस्से की जमीनपर बगैर उसके अनुमति के रास्ता बनवाया जा रहा है।

उसने यह भी आरोप लगाया पीछे जमीन की प्लेटिंग कर रहे लोगों रस्ते को लाभ देने के उद्देश्य से स्थानीय पार्षद पति की मिली भगत से उसके हिस्से की जमीन पर जबरन रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है।

आपको बताते चलें पिछले महीने में भी यहां खड़ंजा लगवा कर रास्ता बनाने का प्रयास किया गया था लेकिन विवाद के चलते उसे रोक दिया गया मौके पर नगर निगम जोनल अधिकारी इंद्र विजय भी पहुंच गए विवाद को देखते हुए स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई और कोई विवाद ना हो इसके लिए काम बंद करने के लिए कहा सवाल यह उठता है कि किसी की निजी जमीन पर बगैर उसके अनुमति के खड़ंजा बचाने का कार्य कैसे किया जा रहा है विवादित जगह पर रास्ता किस आधार पर पास किया गया है।

रिपोर्ट – संतोष अग्रहरि

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *