सड़क पर पार्किंग और विधायक का लोगो लगाए वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही

वाराणसी के विभिन्न व्यस्ततम चौराहों तिराहों पर अतिक्रमण हटवाने व सुचारु यातायात व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में भोजूबीर चौराहे पर वाहन चेकिंग अनियमितता पाये जाने पर दर्जनों वाहनों का चालान किया गया तथा दो वाहनों पर विधायक गण को जारी होने वाले पास लगाए
गए वाहन चालकों से पूछताछ करने पर कोई सार्थक उत्तर न देने पर दोनों वाहनों को टीपी लाइन भेजकर सीज करने की कार्रवाई की गई तथा अर्दली बाजार, महावीर मंदिर,इनफिनिटिव हॉस्पिटल व विजय मेडिकल स्टोर के सामने बेतरतीब खडी गाड़ियों को चालान करते हुए
उनके मालिकों को वाहन पार्किंग में खड़े करने की हिदायत दी गई तथा नर्सिंग होम चलाने वाले प्रबन्धकों को बुलाकर व्यक्तिगत हिदायत दिया गया कि यदि भविष्य में उनके द्वारा सड़क पर वाहनों से अतिक्रमण किया जाएगा तो विधिक कार्रवाई की जाएगी l
