रोहनिया – विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बुधवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कंचनपुर बाजार में जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत व्यापारियों और दुकानदारों से मुलाकात कर जीएसटी को लेकर चर्चा की और उन्हें शुभकामनाएं दी।

इस दौरान उन्होंने मोदी जी के आह्वान पर स्वदेशी सामानों, जिसमें भारत के नौजवान का पसीना और मिट्टी की सुगंध है उसको बेचने का आग्रह करते हुए व उत्सवों के शुभ अवसर पर देशवासियों को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के रूप में अभिनव उपहार प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुन: धन्यवाद दिया ।

इस दौरान मुख्य रूप से,श्याम सुन्दर विश्वकर्मा,सुधीर वर्मा,दीपक ,अजय कुमार विश्वकर्मा, आरिफ खान,विजय कुमार, गौरव पटेल, रामचंद्र गौतम इत्यादि लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट – रामविलास यादव
