वाराणसी –
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत वाराणसी की सिगरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 किलो अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस दौरान पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।