शिक्षा के मंदिर में रोपा एक पेड़ मॉं के नाम, उदय प्रताप इंटर कॉलेज में दी पर्यावरण संरक्षण की सीख

हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाते हुए गुरुवार को नमामि गंगे ने उदय प्रताप इंटर कॉलेज में “एक पेड़ मॉं के नाम” अभियान के तहत पौधा रोपा । आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ साबित हो रहे ‘एक पेड़ मॉं के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय परिसर में आम, आंवला, पारिजात, नीम सहित औषधीय और पर्यावरणीय महत्व के 51 पौधों का रोपण किया गया।

नमामि गंगे की ओर आयोजित पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों को जल संरक्षण, गंगा स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और अधिकतम पौधारोपण जैसे विषयों पर शिक्षाप्रद जानकारी प्रदान की गई । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि “एक पेड़ मॉं के नाम” एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है ।

इस अभियान का उद्देश्य मॉं के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। उदय प्रताप इंटर कॉलेज के प्राचार्य आर.पी. सिंह ने कहा कि मॉं और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं। ‘एक पेड़ मॉं के नाम’ का हिस्सा बनें और अपनी मॉं के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनाने के लिए एक पेड़ लगाएं।

आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, उदय प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश प्रताप सिंह, महानगर सहसंयोजिका सारिका गुप्ता, विकास तिवारी, अनुदित मिश्रा, अव्यय मिश्रा, राहुल राज गुप्ता, डॉ शरद कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, डा उमाकांत सिंह, डा विनय कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, सपना सिंह, सत्या सिंह, आशा सिंह, प्रीति सिंह सहित छात्र मौजूद रहे ।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *