वाराणसी – शारदीय नवरात्रि का पर्व शक्ति, साधना और आस्था का अद्वितीय प्रतीक है। माँ दुर्गा के नौ रूपों की उपासना के इस पावन अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में “मिशन शक्ति फेज़-5.0” अंतर्गत संचालित विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 25-09-2025 को शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय), कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात कमिश्नरेट वाराणसी, अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त, कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी, नितिन तनेजा एवं सम्बन्धित प्र०नि० तथा चौकी प्रभारी तथा सम्बन्धित सर्किल के निरीक्षक यातायात के साथ पैदल पाण्यडेयपुर चौराहे से चारो तरफ गस्त करते हुए जाम की स्थिति को जाना गया।

पहड़िया से पैदल गस्त करते हुए पाण्डेयपुर, हुकुलगंज, खजुरी लालपुर, पुलिस लाइन्स से अर्दली बाजार भोजूबीर होते हुए शिवपुर, फुलवरिया ब्रीज, मण्डुवाडीह, बी0एल0डब्लू०, भिखारीपुर, मालवीय गेट, ब्राडवे तिराहा से सोनारपुरा, गोदौलिया, श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर, से दालमण्डी, चौक, होते हुए मैदागिनतक एवं आस-पास के संवेदनशील स्थलो एवं प्रतिष्ठित स्थलो का निरीक्षण/भ्रमण किया गया तथा सम्बन्धित को यातायात/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गया।
