पीएसी संस्थापना दिवस 2025 के अवसर प्रदेश की श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल चयन प्रतियोगिता के क्रम में अनुभाग स्तर पर दिनांक 24.10.2025 को श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल चयन प्रतियोगिता का आयोजन रामनगर किला, बलुआ घाट पर किया गया।.
जिसमें 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी तथा 20वी वाहिनी पीएसी, आजमगढ़ एवं 34 वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी की बाढ़ राहत दल ने प्रतिभाग किया।.
इस अवसर पर अनुभागीय स्तर पर गठित चयन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सोनकर (IPS ) -पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी अनुभाग, वाराणसी एवं समिति के सदस्य डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय ( आईपीएस) सेनानायक, 36BN हीरालाल कनौजिया-सहायक सेनानायक, 39BN, विश्वजीत – प्लाटून कमांडर, 34BN उपस्थित रहे।.

प्रतियोगिता को देखने हेतु गंगा घाट पर तीनों वाहिनी के अधिकारी /कर्मचारीगण व भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे. तैराकी, चापू चलाना, पतवार संभालना, जरिकेन द्वारा बचाना, गोताखोरी समेत कुल 14 प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी प्रतियोगिता में 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी के जवानों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया. गोताखोरी में 36वीं वाहिनी के जवान आरक्षी रविंद्र मौर्य एवं उनके सहायक आरक्षी आशुतोष मिश्रा द्वारा गंगा की तलहटी से मिट्टी का दीपक निकाला गया . DIG द्वारा आरक्षी रविंद्र मौर्य के गोताखोरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शाबाशी दी गई।
वाहिनी निरीक्षण —
श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल पर्यवेक्षण के पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक का आगमन वाहिनी क्वार्टर- गार्ड पर हुआ. सेनानायक महोदय डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय (IPS) द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

महोदय द्वारा गार्द की सलामी ली गई एवं उत्कृष्ट सलामी को देखकर पूरी गार्द की प्रशंसा की गई एवं प्रत्येक जवान को रिवॉर्ड देकर पुरस्कृत किया गया.वाहिनी निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा परिवहन शाखा, G+5 बैरक, प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय, आँकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा आदि का निरीक्षण किया गया एवं साफ- सफाई व्यवस्था, आंकिक से संबंधित संपूर्ण कार्य पूर्ण होने पर काफी प्रशंसा व्यक्त की गई।

तत्पश्चात महोदय द्वारा सैनिक सम्मेलन लिया गया. जवानों से व्यक्तिगत तथा सामूहिक समस्या पूछी गई सभी ने कुशलता प्रकट किए. अपने संबोधन में महोदय द्वारा सर्वप्रथम सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी गई. एवं संपन्न हुए श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल प्रतियोगिता की जमकर तारीफ की गई।
इस अवसर पर डीआईजी द्वारा सेनानायक की भी काफी प्रशंसा एवं सराहना की गई.वाहिनी में किए गए उनके द्वारा सैकड़ो कार्य एवं साफ- सफाई, हरियाली, भिन्न-भिन्न प्रकार के पेड़ -पौधे लगाना, हर स्तर हर क्षेत्र में वाहिनी सर्वश्रेष्ठ है इसका सारा श्रेय कमांडेंट साहब को जाता है. इनके द्वारा अनेक सामाजिक कार्य भी किए जा रहे हैं .
हमसब को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. बिहार राज्य विधानसभा चुनाव हेतु वाहिनी से नामित D दल को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया. सकुशल जाकर सकुशल चुनाव संपन्न कराए. रवाना होने से पहले कंपनी अपनी संपूर्ण व्यवस्था कर लें. राशन, दवाई, किट सब कुछ यहीं से लेकर जाएं. मच्छरदानी पास में रख ले.

चुनाव के दौरान अपने अधिकारियों का मोबाइल नंबर लोकल थाने का मोबाइल नंबर अपने पास रखें. अनुशासन का परिचय दें. कोई भी ऐसा कृत ना करें जिससे पी ए सी जैसे सर्वोत्तम बल की बदनामी हो. उत्तर प्रदेश पुलिस की मर्यादा को बनाए रखें. सतर्कता के साथ ड्यूटी करें किसी भी तरह की ड्यूटी में लापरवाही नहीं करें.
संबोधन के दौरान महोदय द्वारा प्रधान लिपिक हरिओम राय एवं आँकिक प्रभारी देवेश यादव शिविरपाल, कैलाश नाथ यादव की कार्य कुशलता को देखते हुए जमकर तारीफ की गई. अंत में सेनानायक द्वारा डीआईजी का धन्यवाद ज्ञापन कर आभार प्रकट किया गया.
आपके मार्गदर्शन से हम सबका मनोबल बढ़ता है. इस अवसर पर सेनानायक द्वारा वाहिनी में लगातार वर्षों से काम कर रहे दैनिक मजदूरों की भी प्रशंसा की गई एवं उनके लिए तालियां बजाई गई…
आज के समस्त कार्यक्रम में राजेश कुमार-सहायक सेनानायक, कैलाश नाथ यादव-शिविरपाल, अजीत प्रताप सिंह-दलनायक, बाढ़ राहत दल सुरेंद्र कुमार- सूबेदार मेजर , गौरव त्रिपाठी- RTC प्रभारी, राम सिंह- SQM हरिओम राय- प्रधान लिपिक , देवेश यादव- आँकिक शाखा प्रभारी, संजय सिंह- प्रभारी CR, त्रियुगी नारायण पाण्डेय- SI MT समेत वाहिनी की समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
.
