वाराणसी –
मोहनसराय चक्र मार्का ईट भट्ठे के पास दैत्रा वीर बाबा के मंदिर से कल बृहस्पतिवार को एक चोर ने अपना हाथ साफ किया जैसे ही यह बात ग्राम वासियों को पता चली तो सभी लोग चोर का पता लगाने में जुट गए ।
चोर का इतने में भी मन ना भरा तो वह आज दोपहर एक बार फिर से इसी मंदिर में चोरी करने आ गया लेकिन इस बार वह गांव के एक युवा विकास मौर्य के नजर में आ गया ।

विकास मौर्य ने शोर मचा कर विश्वनाथ मौर्य , जयप्रकाश मौर्य , विनोद गुप्ता , मनोज गुप्ता , भोलेनाथ मौर्य , शीतल मौर्य , अशोक विश्वकर्मा , प्रमोद विश्वकर्मा , ओम प्रकाश मौर्य , राकेश विश्वकर्मा समेत समस्त लोगो को बुलाया मौके पर गांव वासियों ने उसे रस्सी से बांधकर अपने नजदीकी मोहनसराय पुलिस चौकी पर पुलिस के हवाले कर दिया ।
पुलिस चोर से चोरी की गई सामानों की पूछताछ कर रही है और चोर के घर से मंदिर के कुछ सामान भी मिले हैं ।
रिपोर्ट – रामविलास यादव