वाराणसी
भास्कर बरसात के मौसम यह समस्या विभिन्न कारणों से उत्पन्न होती है, जिनमें अपर्याप्त जल निकासी व्यवस्था, नालों का अतिक्रमण, और कूड़ा-कचरा जमा होना शामिल हैं।काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी को क्योटो बनाना चाह रहे हैं।
लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है की तर्ज पर इसी क्रम में वाराणसी के हैदराबाद के पास नाले की समस्या लगभग विगत कई वर्षों से से बनी हुई है जिसमें लोग बहुत ही परेशान है और नाले के पानी कहीं से निकासी नहीं है।
जिस कारण बस पानी लगा हुआ है और मच्छर बहुत ज्यादा तड़प रहे हैं जिससे आने वाले समय में कोई गंभीर बीमारी भी हो सकती है। वहीं क्षेत्रीय निवासी वेद प्रकाश राय ने बताया कि यह समस्या व्यक्ति वर्षों से बनी हुई है।

और यह पानी सीवर का पानी है इसकी वजह से कस्टमर दुकान पर आना छोड़ दिए हैं क्योंकि इतना बदबू और मच्छर इस पानी में है कि कोई भी ग्राहक दूकान पर नहीं चढ़ते है और इसी गंदे पानी की वजह से इंफेक्शन मच्छर पनप रहे हैं।
जो कि नगर निगम कोई भी शुड नहीं ले रहा है। हमने दो बार स्मार्ट काशी के पोर्टल पर भी कंप्लेंट किया है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई है यह नाला कुछ दिन पहले ही साफ हुआ है और यहां पर सेंट भी लोगों ने छोड़ दिया है।
जिस कारण वह पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है हम प्रशासन सेवा नगर निगम से ही गुजारिश करते हैं इस समस्या को जल्द से जल्द निवारण किया जाए अन्यथा आने वाले समय में बहुत बड़ी बीमारी भी हो सकती है।