श्रीमद् भागवत कथा सुनने वाला व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त होता है- महंत नर नारायण दास त्यागी

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन एवं विशाल भंडारा आज

राजातालाब

आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के राजा तालाब हाईवे ओवर ब्रिज के पास गणेश दास जी कुटिया पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में संयोजक रघुबीर दास जी महाराज की देखरेख में श्री 1008 श्री महंत हनुमान दास जी महाराज की पुण्य स्मृति में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ के छठे दिन राजस्थान से पधारे कथावाचक महंत नर नारायण त्यागी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के

दौरान भगवान श्री कृष्ण द्वारा कंस वध,कृष्ण सुदामा के मित्रता तथा कृष्ण लीला आदि प्रसंग पर विस्तार पूर्वक कथा सुनाया और कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने वाला प्राणी को मोक्ष मिल जाती है। कथा सुनकर आए हुए श्रद्धालुगण भाव विभोर हो गए।

रघुवर दास जी महाराज ने बताया कि कथा के सातवें दिन बुधवार को कथा का समापन तथा दोपहर बाद विशाल साधु भंडारा आयोजन के उपरांत साधु संतों का विदाई किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से सहसंयोजक मोहन उपाध्याय, बिंदलाल, गोविंद लाल , छेदीलाल, कल्लू , अजय, अशोक, रमेश जायसवाल, रामजी वर्मा इत्यादि भक्तगणो का विशेष सहयोग रहा।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *