वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी ने डाला छठ के मद्देनजर घाटों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, लाइटिंग, समतलीकरण, चेजिंग रूम समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
महापौर ने घाटों पर चल रहे सिल्ट सफाई, सीवर सफाई, सामान्य सफाई एवं समतलीकरण कार्यों की प्रगति का विस्तृत रूप से जायजा लिया। उन्होंने जल्द से जल्द घाटों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि व्रती महिलाओं को किसी तरह की दिक्कत न झेलनी पड़े।
