वाराणसी
शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में, रविवार को थाना कैंट क्षेत्र में खास तौर पर उन जगहों पर कार्रवाई की गई, जहां भीड़भाड़ के कारण लोगों को अक्सर परेशानी होती है।
थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जेएचवी मॉल के आसपास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वीकेंड पर मॉल में होने वाली भारी भीड़ के चलते अक्सर यहां जाम की स्थिति बन जाती है, जिसे देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह निरीक्षण किया गया।
इसके अलावा, पुलिस टीम दैनिक जागरण चौराहे पर भी पहुंची, जहां सड़क पर ही गाड़ियों की मरम्मत करने वाले गैराज वालों के कारण रास्ता सिकुड़ गया था। थाना प्रभारी ने गैराज संचालकों को सख्त हिदायत दी कि वे सड़क पर वाहनों की मरम्मत न करें और तुरंत अतिक्रमण हटाएं।
पुलिस का यह अभियान शहर में यातायात को बेहतर बनाने और आम जनता को सहूलियत देने के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि वाराणसी की सड़कों को जाम और अतिक्रमण से मुक्त रखा जा सके।