वाराणसी – बरेका में नवीनीकृत बास्केटबॉल कोर्ट का भव्य उद्घाटन महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। जो की बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के खेल प्रेमियों के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण रहा। दिनांक 05 अगस्त 2025 को सायं 5:00 बजे बरेका स्थित नवीनीकृत बास्केटबॉल कोर्ट का भव्य शुभारंभ बरेका के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बास्केटबॉल के महिला एवं पुरुष वर्ग में उद्घाटन मैचों का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। कोर्ट का नवीनीकरण आधुनिक खेल मानकों के अनुरूप किया गया है, जिससे अब बरेका के खिलाड़ियों को कोच बेहतर सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण दे सकेंगे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन/विपणन एवं महासचिव, बी एल डबल्यू स्पोर्ट्स एसोसिएशन सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, अर्जुन अवॉर्डी एवं वरिष्ठ खेल अधिकारी बहादुर प्रसाद, जनसंपर्क अधिकारी एवं सचिव बास्केटबॉल राजेश कुमार, पूर्व सचिव बास्केटबॉल विकास सिंह,निरीक्षक, रेल सुरक्षा बल, बरेका श्री के.के. सिंह, बरेका बास्केटबॉल कोच संदीप यादव एवं राजू यादव, एल. के. बिसवल, बॉबी सिंह उपस्थित रहे।

खिलाड़ियों, एकेडमी कोच, वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं खेल से जुड़े अधिकारियों ने उद्घाटन मैचों की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने खिलाड़ियों एवं अकादमी के बच्चों से परिचय प्राप्त किया व आत्मीय बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि – “खेल न केवल शारीरिक फिटनेस का माध्यम हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और आत्मबल का भी प्रतीक हैं। नवप्रस्तुत बास्केटबॉल कोर्ट से बरेका की खेल प्रतिभाओं को नई दिशा मिलेगी।”यह आयोजन बरेका में खेल संस्कृति को और सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम सिद्ध होगा।
रिपोर्ट – रामविलास यादव