राजघाट पर गंगा किनारे समेटी गयीं गंदगियां
वाराणसी – बाढ़ की विभीषिका के बीच जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन अंतर्गत नमामि गंगे गंगा विचार मंच द्वारा निर्मल गंगा की ओर विशेष ध्यानाकर्षण करने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
सोमवार को राजघाट पर गंगा के घटते जलस्तर के कारण फैली गंदगियों को समेटा गया।नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में जनजागरण किया गया।

वाराणसी नगर निगम आदमपुर जोन के दर्जनों कर्मचारियों के सहयोग से विशेष सफाई की गयी। शिवम ने बताया कि सफाई के बावजूद घाट किनारे पानी प्लास्टिक की बोतलें, शराब की बोतलों सहित कई प्रकार की प्रदूषण कारक वस्तुओं का मिलना घाट किनारे आने वाले लोगों की संवेदनहीनता को दर्शाता है।

कहा कि हर वर्ग को मां गंगा के प्रति जिम्मेदार होना होगा।झाड़ू लगने के बाद गंदगी फेंकने से परहेज करेंगे तो ही स्वच्छता नज़र आएगी।बाढ़ के दौरान मां गंगा का यह विस्तृत स्वरूप हमें सनद कराता है कि गंगा की अविरलता से ही निर्मल गंगा का स्वप्न साकार हो सकता है।

इस दौरान जय विश्वकर्मा, शिवांगी पांडेय, किरण पांडेय, शालिनी सिंह, आदर्श सिंह, राहुल भारती, टीपू सुल्तान, शुभम, मीनू, चंदा आदि सहित नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहें।
