वाराणसी – रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर नव सृजन फाउंडेशन संस्था के बच्चों ने अपने हाथ से बनी सुंदर व आकर्षक राखियां अपने क्षेत्रीय थाने के सभी सुरक्षा कर्मियों को बांधकर उनके रक्षा की कामना किए।

नव सृजन फाउंडेशन संस्था के बच्चे प्रतिदिन कुछ नया सीख कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अपने हुनर को निखार रहे हैं।

संस्था की अध्यक्ष प्रीति जायसवाल के मार्गदर्शन में चल रही संस्था द्वारा प्रतिदिन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ साथ बच्चों के हुनर और प्रतिभा को निखारने का निरंतर प्रयास के अंतर्गत संस्था के बच्चों द्वारा 50 सुंदर व आकर्षक राखियां सुरक्षा कर्मियों को बाधने के लिए बनाई गई थी।

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर नव सृजन फाउंडेशन संस्था के बच्चों और महिलाओं ने अपने क्षेत्रीय थाने जाकर सभी सुरक्षा कर्मियों को अपने हाथ से बनी सुंदर और आकर्षक राखियां बांधकर महादेव से उनकी रक्षा के लिए कामना किया ।