श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रावण मास के तृतीय सोमवार का आरम्भ दिनांक 04 अगस्त 2025 को प्रातः कालीन बेला में भगवान श्री काशी विश्वनाथ की मंगला आरती के साथ श्रद्धापूर्वक किया गया।

वाराणसी –

आरती के उपरांत धाम के बाहर मैदागिन एवं गोदौलिया की तरफ पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं पर श्री कोविलूर स्वामी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, डिप्टी कलेक्टर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, नायब तहसीलदार, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों/कार्मिकों की उपस्थिति में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास सभी श्रद्धालुओं का सुव्यवस्थित एवं सुगम दर्शन सुनिश्चित कराने हेतु सभी संभव एवं आवश्यक व्यवस्थाएं निरंतर सुनिश्चित कर रहा है।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *