वाराणसी – आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर श्री खड़ेश्वरी बाबा बालिका विद्यालय, अमौली में स्वतंत्रता दिवस समारोह अत्यंत उत्साह, सम्मान और देशभक्ति के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण को तिरंगे रंगों की सजावट, देशभक्ति नारों, झंडियों एवं रंगोली से सजाया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय गुप्ता, पूर्व विधायक प्रत्याशी, शिवपुर विधानसभा, ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और उपस्थित जनसमूह के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से प्रेरणा लेने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को कॉपी और पेन भेंट कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
विद्यालय की छात्राओं ने इस अवसर पर मनमोहक देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण और नाटकों की प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें भारत के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों की वीरगाथाएँ और राष्ट्रीय एकता का संदेश समाहित था। बालिकाओं की प्रस्तुतियाँ इतनी भावनात्मक और प्रेरणादायक रहीं कि दर्शकों की आंखें नम और मन देशभक्ति से भर उठा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य व कार्यक्रम संचालन श्री अखिलेश विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को शिक्षा, अनुशासन, नारी सशक्तिकरण और देश सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को मिठाइयाँ वितरित की गईं तथा भारत की अखंडता, एकता और समृद्धि के लिए संकल्प लिया गया।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर विद्यालय के समर्पित शिक्षकगण मिल्लू राम, अभिषेक आचार्य, खुशी सिंह, शिवानी सिंह, आकांक्षा यादव, स्नेहा गोंड और पूजा यादव सहित अभिभावकगण, ग्रामवासी और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी ने विद्यालय की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और बालिकाओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए इस भव्य आयोजन की प्रशंसा की।
रिपोर्ट – रामविलास यादव
