वाराणसी मद्देशिया वैश्य सभा का 26 वां वार्षिक कलश यात्रा व बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक भक्ति भाव व पूजन के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ

वाराणसी – इस अवसर पर सभा की सैंकड़ों महिलाएं, कन्याएं और पुरुषजन लगातार हो रही बारिश के बावजूद भी अपने वार्षिक संकल्प को पूर्ण करने के लिए कृतसंकल्पित रहे। प्रत्येक वर्ष की तरह ही कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद घाट पर कलश में जलभरकर संकल्प और पूजन के साथ हुआ।

इस दौरान सभा के महाराजा के चित्र पर माल्यार्पण व आरती उतारी गई। बैंड बाजे व शहनाई पर बज रहे धार्मिक धुन के बीच हर हर महादेव के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। महिला और पुरुष हाथों में कलश, काँधे पर रामनामी और ललाट पर चंदन का त्रिपुंड लगाए हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए चल रहे थे। यात्रा में शिव पार्वती का रूप धारण किए विग्रह को रथ पर विराजित किया गया था।

कलश यात्रा डॉ राजेन्द्र प्रसाद घाट से शुरू होकर दशाश्वमेध, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए ढुंढिराज गणेश गेट नंबर एक से बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश किया और बारी बारी से कतारबद्ध होकर बाबा का जलाभिषेक किया।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *