वाराणसी –
गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद एक्सप्रेस के वाराणसी आने पर कोच नंबर B .4 के लखनऊ एंड साइट वॉशिंग बेस पर ग्रे कलर का महिला साइड बैग लावारिस पड़े होने पर मेरी सहेली ड्यूटी में तैनात महिला कांस्टेबल बबीता को सूचना मिली जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए। एस ई S K यादव D.O को अवगत कराया गया जिन्होंने तुरंत जाकर बैग के बारे में जानकारी की गई।
गाड़ी में आस पास कोई वारिश न मिलने पर सुरक्षित बैग को पोस्ट पर लाकर सामान की वीडियो सूची बनाई गई। जिसमें सौंदर्य प्रसाधन के समान तथा दवा का पर्चा कुछ दवाइयां एवं सोने का दो लॉकेट मंगलसूत्र एक जोड़ी चांदी का पायल एक चांदी का चेन तथा पीले धातु का कान का झाला व एक अंगूठी मिली थी।
जिसमें यात्री का यात्रा टिकट पीएनआर नंबर 43250187 सिकंदराबाद से बक्सर S 5 बर्थ नंबर 7 .8 का होना मिला इसके आधार पर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष एवं डीडीयू में यात्री विकेश कुमार एवं सुगंधा निवासी ग्राम समोता थाना धांसूई जिला बक्सर बिहार मोबाइल नंबर 7543 99 7962 को सूचना दिलाई गई सूचना के आधार पर यात्री विकेश कुमार के आने पर पुष्टि कर पर्स में रखे आभूषण एवं सामान को चेक कर ठीक- ठाक यात्री को सुपुर्द किया गया।
यात्री द्वारा कुल सामान की कीमत लगभग 80000/ रुपए बताई गई जिसे पाकर R P F थाना प्रभारी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया ।