
वाराणसी – दिनांक 4 और 5 अक्टूबर को जीवनदीप एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बड़ा लालपुर वाराणसी के प्रांगण में 2nd थांगता मार्शल आर्ट स्टेट चैंपियनशिप-2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश थांगता एसोसिएशन के तत्वाधान में किया गया।
जिसमें बुलंदशहर, फिरोजाबाद, लखनऊ, रायबरेली,अमेठी, मीरजापुर, चंदौली, गाजीपुर, मेरठ, अयोध्या, वाराणसी सहित कुल 28 जिलों से लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इसी क्रम में वाराणसी जिले के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में जीते हुए सभी बच्चों का चयन राष्ट्रीय थांगता प्रतियोगिता जो कि आगामी गोवा और गुवाहाटी में प्रस्तावित है, उसके लिए हुआ चयनित हुए।

इस खेल को खेलो इंडिया स्कूल गेम (KIYG), स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SGFI), UP ओलंपिक एसोसिएशन, एक भारत श्रेष्ठ भारत आदि द्वारा मान्यता प्राप्त मणिपुर का पारंपरिक मार्शल आर्ट है जिसे विश्व स्तर पर 21 देश में खेला जा रहा है।
राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों की सूची निम्नवत है।
सब जूनियर बालिका वर्ग (U-14) में अदिति प्रियदर्शी (वाराणसी) -52 KG
जूनियर बालिका वर्ग (U-18) में जागृति (वाराणसी) -44 KG
जूनियर बालिका वर्ग (U-18) में खुशबू गौतम (वाराणसी)-44 KG
जूनियर बालिका वर्ग (U-18) में अंशु यादव (वाराणसी) -52 KG
जूनियर बालिका वर्ग (U-18) में चानू कुमारी सागर (वाराणसी)-56 KG
जूनियर बालिका वर्ग (U-18) में चानू कुमारी सागर (वाराणसी) -56 KG
जूनियर बालक वर्ग (U-18) में रंजीत कुमार (वाराणसी) -48 KG
जूनियर बालक वर्ग (U-18) में युवराज भट्ट (वाराणसी) -52 KG
जूनियर बालक वर्ग (U-18) में राजबाबू (चंदौली) -65 KG
सीनियर बालिका वर्ग (ABOVE – 18) में लाली (चंदौली) -44 KG
रजत पदक प्राप्त खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं।
जूनियर बालक वर्ग (U-18) में शनि पटेल (वाराणसी) -48 KG
जूनियर बालिका वर्ग (U-18) में विकास (वाराणसी) -52 KG
इन सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। यह सभी खिलाड़ी डेकाथलन स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट अकादमी में अभ्यास करते हैं जो स्पर्श शैक्षणिक एवं ग्रामीण समिति एनजीओ के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आर्थिक मदद करती है।
टीम के कोच (बालक) सौरभ केसरी (बालिका) स्वाति जायसवाल के तकनीकी कुशल मार्गदर्शन से बच्चों ने ये सफलता हासिल किया।

इस खबर को सुनते ही डेकाथलन स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट अकादमी संस्था के अध्यक्ष मुकेश कुमार, एनजीओ के अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा , सचिव राहुल मिश्रा और कोषाध्यक्ष सौम्या ने सभी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए खिलाड़ियों को अग्रिम होने वाली प्रतियोगिता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट – सौरभ केसरी
