दिनांक 04.09.2025 को ककरमत्ता वार्ड नंबर 38 की जर्जर सड़कों एवं जल-जमाव की गंभीर समस्या को लेकर क्षेत्रीय जनता के साथ अमन यादव, महानगर अध्यक्ष बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी, समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
विरोध के दौरान आम जनता की पीड़ा को दर्शाने के लिए सड़क पर भरे गड्ढों के पानी में स्नान कर अनोखे ढंग से जनसमस्या को उजागर किया गया और गड्ढे में बीजेपी का झंडा भी गाढ़ कर दर्शाने का कार्य किया कमल कीचड़ में ही खिलते हैं।
इस अवसर पर नेशनल इक्वल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला सभा) वंदना सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही सड़क और जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो नगर आयुक्त के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण यादव, संदीप यादव, अनुपम पांडे, नितिन प्रसाद, राजू यादव सहित अनेक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
