वाराणसी
दिनांक-27.07.2025 को अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी शिवहरी मीना, द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी आदि परीक्षा 2023 के दृष्टिगत उक्त परीक्षा को नकल विहीन, शांति पूर्ण तरीके से
सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जेपी मेहता इंटर कालेज, क्वींस इंटर कालेज, हरिश्चंद्र इंटर कालेज सहित अन्य विभिन्न विद्यालयों एवं सम्वेदनशील स्थानों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा उक्त परीक्षा के दृष्टिगत की गई तैयारियों का जायजा लिया गया।
उक्त परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत ड्यूटीरत समस्त पुलिस बल को ड्यूटी स्थल पर ही ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान भ्रमण के दौरान गौरव वंशवाल पुलिस उपायुक्त जोन काशी, एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी मौजूद रहे।