शहीद तिलकधारी यादव की स्मृति में शहीद स्मारक चक्का का हुआ उद्घाटन,1962 के भारत-चीन युद्ध के वीर सपूत को दी गई श्रद्धांजलि

वाराणसी –

हरहुआ क्षेत्र के ग्राम चक्का (वाराणसी) में 1962 भारत-चीन युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए 13 कुमाऊँ रेजीमेंट के शहीद तिलकधारी यादव की स्मृति में भव्य शहीद मूर्ति व स्मारक का उद्घाटन किया गया।

कारगिल विजय दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर गाँव और क्षेत्र के लिए गर्व और सम्मान का क्षण रहा।स्मारक का उद्घाटन ग्रुप कैप्टन अशोक पांडेय (वायु सेना मेडल-वीरता),सेवानिवृत्त,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी वाराणसी द्वारा किया गया।

उनके साथ मंच पर उपस्थित रहे चक्का ग्राम के कमांडर सतीश कुमार यादव,ग्राम प्रधान मधुवन यादव,सूबेदार मेजर सुरेश नागर (अध्यक्ष,पूर्वांचल वीर सेना),तथा शहीद तिलकधारी यादव के पुत्र राजनाथ यादव उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत चक्का एवं पूर्वांचल वीर सेना का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में पूर्वांचल वीर सेना के भूतपूर्व सैनिक,क्षेत्रीय लोगों,ग्रामीणों,युवा छात्रों व सैनिक परिवारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभी ने शहीद की वीरता और बलिदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उनकी याद में एक शहीद श्रद्धांजलि यात्रा (झांकी) का आयोजन चक्का से रामेश्वर होते हुए हथिवार होते हुए हरहुआ तक जाकर वापस स्मारक स्थल पहुंची जिसमें युवाओं का जोश,जज्बा व जुनून दिखाई दिया।

कार्यक्रम में मंच से ग्रुप कैप्टन अशोक पांडेय,कमांडर सतीश यादव व वक्ताओं ने तिलकधारी यादव की वीरगाथा का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे वे रेजांगला (लद्दाख) में दुश्मनों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।अपनी भारत माता की रक्षा करते हुए दुश्मनों को करारा जबाब दिया था।

कार्यक्रम के अंत में शहीद की आत्मा की शांति हेतु मौन श्रद्धांजलि दी गई और उपस्थित जनों ने स्मारक पर पुष्प अर्पित किए साथ ही कारगिल के बलिदानियों को नमन किया।

बयोबृद्ध पूर्व सैनिक रामसेवक यादव,हवलदार सुंदर पाल,सूबेदार लल्लन चौबे,सूबेदार नन्दलाल यादव,सूबेदार गिरधारी यादव,कैप्टन प्रवीण पाल और शहीद तिलकधारी यादव के पुत्र राजनाथ यादव व शिल्पकार ज्ञानेश्वर शर्मा का विशेष रूप से माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन हवलदार विनोद यादव व फौजी प्रमोद सिंह ने किया।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *