वाराणसी – पांडेयपुर पावर हाउस से मानसिक चिकित्सालय के पीछे की आधा दर्जन कालोनी में आने वाली बिजली के सात खंभे पूरी तरह से धराशाई हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात में बड़ी वाली ट्रक जिसे हाईवे कहते हैं, उसके ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते समय तार फस गया। और सभी पोल टूटते चले गए।
जिसके कारण क्षत्रधारी नगर कॉलोनी, लक्ष्मी नगर कॉलोनी, महादेव नगर कॉलोनी,अनौला, छोटा लालपुर आदि जगह की लाइट गुरुवार की रात से गायब हो गई है।
अब उस ट्रक पर विद्युत विभाग के जेई द्वारा कैंट थाने में मुकदमा कराया जा रहा है।
