
वाराणसी – मां अम्बे पूजा समिति की प्रमुख बैठक अशोक स्तंभ चौक रामनगर में संपन्न हुई। इस वर्ष 21वें वर्ष में पूजा को भव्य रूप से संपन्न कराने पर चर्चा हुई। समिति का पांच वर्षीय चुनाव भी संपन्न हुआ, जिसमें सत्येंद्र सिंह पिंटू जी को नया अध्यक्ष चुना गया। अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई, जिनमें महामंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री और कार्यकारणी सदस्य शामिल हैं।
महामंत्री – यशपाल सेठ
कोषाध्याय – रमाशंकर
उपाध्यक्ष – राहुल देव कसेरा , चंदन सेठ , रितेश पाल , मुकेश कसेरा, दीपक वर्मा मंत्री सुरेश चौहान, रिंकू कसेरा, राम निषाद ,सिद्धार्थ कसेरा , राजेश गुप्ता
पंडाल और पूजा मंत्री – संतोष गुप्ता , हर्ष कुमार
कार्यकारणी सदस्य में विष्णु कसेरा ,रवि कुमार ,राजेंद्र मौर्या, संदीप चौहान ,राजेश कसेरा ,भैया लाल सोनकर, गोपाल ,पिंटू गुप्ता ,आनंद कुमार बारी ,ओम कसेरा ,सरदार जसमीत सिंह ,विनय सातवानी ,आर्यन आर्यन क्षत्रिय,आनंद यादव को बनाया गया।
