वाराणसी – राजातालाब थाना अन्तर्गत मातलदेई चौकी प्रभारी साकेत पटेल शायं काल पैदल गस्त करते हुए अपने दल बल के साथ, चौकी प्रभारी साकेत पटेल की सतर्कता और पैनी नजर से हो रहे
अपराध अपराधियों में कमी आई है, अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए राजातालाब थाना, कमिश्नरेट कि छवि को बढ़ाया है जिसमें सहयोगी हेडकंस्टेबल मनन कुमार, हेडकास्टेबल देवा नन्द इत्यादि लोग मौजूद रहे।