वाराणसी –
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में, पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन में थाना रामनगर क्षेत्र में “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक रामनगर दुर्गा सिंह ने किया।

कार्यक्रम में थाना रामनगर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण, 36वीं वाहिनी पीएसी के जवान, प्रशिक्षु आरक्षीगण तथा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मैराथन का शुभारंभ पीएसी तिराहा, रामनगर से हुआ और प्रतिभागियों ने लगभग एक मील की दूरी तय की। इस दौड़ के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने लौहपुरुष सरदार पटेल के आदर्शों को स्मरण करते हुए राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि “यह दौड़ केवल फिटनेस का प्रतीक नहीं, बल्कि भारत की एकता और अटूट संकल्प का प्रतीक है, जिसे सरदार पटेल ने अपने जीवन से साकार किया।

इसके उपरांत प्रतिभागियों के बीच मिष्ठान वितरण कर सभी को राष्ट्रीय एकता के इस संकल्प दिवस पर शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना रामनगर पुलिस टीम, 36वीं वाहिनी पीएसी कर्मियों, प्रशिक्षु आरक्षियों और विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्रों का योगदान उल्लेखनीय रहा।
