वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में RPF टीम की बड़ी कार्रवाई, बलिया रेलवे स्टेशन पर पकड़ा संदिग्ध व्यक्ति

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी यश रामकृष्णन के निर्देशन में दिनांक 04.08.2025 को समय करीब 12.20 बजे निरीक्षक/राजेश, हेड का./विनय स्वरूप निषाद/सीआईबी वाराणसी एवंआरपीएफ/बलिया की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग एवं निगरानी के दौरान रेलवे स्टेशन बलिया के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर गाड़ी संख्या 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में ग्रीन कलर के एक अदद हैंडबैग लेकर बैठा था।

जिससे पुछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद मुस्तफा पुत्र मोहमद कुनकुन निवासी कोठिया ,थाना खजौली ,जिला मधुबनी बिहार उम्र 45 वर्ष बताया ,के पास से उपरोक्त बैग में 500- 500 रुपए के गड्डी कुल रुपया 53,96,500/- रखा मिला ।

उपरोक्त रूपये के सम्बन्ध में कागजात मांगे जाने पर कोई भी कागजात मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सका, न ही कोई सन्तोष जनक जवाब दे सका। अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर/वाराणसी को सूचित किया गया हैI प्रगति से अवगत कराया जायेगा I

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *