रोटरी नार्थ का काशी को हरित करने का निरंतर प्रयास जारी

वाराणसी

रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ की ओर से काशी को हरित करने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी योजना “हरित काशी “को पूर्ण करने हेतु लगातार कार्य किए जा रहे हैं। अपने लक्ष्य 10,000 पौधों का रोपण एवं उनको सुरक्षित एवं संरक्षित करने के क्रम में आज क्लब की अध्यक्ष रुचि भार्गव के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने सनबीम स्कूल वरुणा में पौधों को वितरण का कार्य किया।

सर्वप्रथम विभिन्न देशों के संस्कृतियों के विनिमय कार्यक्रम के अन्तर्गत जापान से आई छात्रा कीटो को पौधा प्रदान कर कार्यक्रम की शुरुआत किया तथा विद्यार्थियों के बीच 1000 पौधों का वितरण किया। प्रत्येक विद्यार्थियों को एक एक पौधों को रोपण के पश्चात उसे सुरक्षित एवं संरक्षित करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं इसके लिए एवं पर्यावरण के प्रति हमेशा जागरूक रहने के लिए उनसे शपथ भी लिया।

तदुपरांत संरक्षित पौधों के साथ अपनी फोटो को प्रत्येक 03 महीने पर क्लब की वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद मिलने वाले प्रमाणपत्र एवं इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रिन्सिपल डॉ अनुपमा मिश्रा, समन्वयक गौतम मिश्रा एवं अन्य अध्यापकों तथा क्लब के एन एन दुबे, राजेश भार्गव, क्लब की सचिव शुभश्री जायसवाल, राकेश रस्तोगी, डॉ डॉली श्रीवास्तव, डॉ राकेश मोहन, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव आदि ने हरित काशी को हरित दर्शाने हेतु हरित वर्ण की टीशर्ट पहन कर सहयोग प्रदान किया।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *