रोहनिया- पुलिस आयुक्त द्वारा लंबित मालों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान रोहनिया पुलिस ने अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत करसड़ा स्थित कूड़ा डंपिंग प्लांट क्षेत्र के पास मंगलवार को
पुलिस उपायुक्त वरुणा द्वारा गठित जिला स्तरीय टीम द्वारा कुल 26640 सीसी क्रेजी रोमियो विस्की, 1128 सीसी इम्पीरियल ब्लू, 67 पेटी नाइट ब्लू व 37 पेटी नाइट ब्लू मेटिकली लिब्रो के निस्तारण / विनष्टीकरण की कार्यवाही के क्रम में रोलर चलवाकर नष्ट करवाया जिसकी कीमत एक करोड़ रूपया बताया गया।
रिपोर्ट – रामविलास यादव