राजातालाब – रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने बुधवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा नियैसीपुर ,तोहफापुर,गांगपुर, जगदेवपुर आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का स्थलीय निरीक्षण कर समस्त गाव वासियो को पशुओं के लिए चारा भूसा वितरित कराने का कार्य किया।

लोगों को अस्वस्थ किया कि आप लोगों को और किसी प्रकार की समस्या हो तो हमारे मोबाइल नंबर पर डायरेक्ट संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं हम उसका तत्काल निवारण करने का प्रयास करेंगे।

इस दौरान साथ में राष्ट्रीय सचिव युवा मंच अजीत पटेल , क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल , जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह , जिला सचिव ओम प्रकाश सिंह , जिला महासचिव श्याम बली पटेल , जिला महासचिव विनोद पटेल , ग्राम प्रधान सत्य राम सहित क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानूनगो उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रामविलास यादव