स्थापित बाढ़ राहत चौकियो में बाढ़ प्रभावित लोगों को ठहरने तथा स्वास्थ्य की देखरेख हेतु दिया निर्देश रोहनिया
रोहनिया – विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने मंगलवार को तहसीलदार सदर, लेखपाल सहित ग्राम प्रधान के साथ नौका पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बेटावर सुजाबाद, डोमरी का दौरा किया।
रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने बाढ़ प्रभावित लोगो को राशन कीट ( आलू , चावल , आटा , प्यार , तेल , मसाला , लाई , बाल्टी) इत्यादि राहत सामग्री बांटा।

भ्रमण के दौरान बनाए गए बाढ़ राहत शिविर पर बाढ़ प्रभावित लोगों के रहने की व्यवस्था तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उनका इलाज तथा दवा वितरण करने तथा पशुओं के चारा तथा पशुओं में होने वाले बीमारियों का इलाज करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव अजीत पटेल , जिलाध्यक्ष युवा मानस कुमार सिंह , पार्षद शिव प्रकाश पटेल मल्लू, अभिमन्यु सिंह ,अशोक राणा, नागेंद्र पटेल, नत्थू पटेल, छोटेलाल पटेल, आदर्श पटेल, विकास पटेल ,राजकुमार वर्मा इत्यादि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रामविलास यादव