रोहनिया इंस्पेक्टर राजू सिंह ने 294 लीटर अंग्रेजी व देशी अवैध शराब के साथ तीन को किया गिरफ्तार

वाराणसी —

पुलिस उपायुक्त वरुणापार प्रमोद कुमार व अपर पुलिस उपायुक्त श्रुति श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया संजीव शर्मा के नेतृत्व में गठित रोहनिया पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब तस्करी व मादक द्रव्यों की हेराफेरी पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे

अभियान के क्रम में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर 294 लीटर अंग्रेजी व देशी अवैध शराब के साथ रविवार को तीन अभियुक्तों को अखरी अण्डरपास से डाफीरोड की ओर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम जसीम पुत्र कलीम निवासी संजय नगर कॉलोनी थाना कोतवाली जिला चंदौली, दूसरे का अनिता पत्नी लालबाबू चौधरी निवासी ग्राम बारहपत्थल थाना डिहरी जिला रोहतास और तीसरे का नाम कोमल पत्नी विशाल निवासी ग्राम बारहपत्थल थाना डिहरी जिला रोहतास बताया गया।

तीनों अभियुक्तों के पास से 18पेटी ब्लू लाइम देशी शराब,तीन पेंटी ह्विस्की,नौ पेंटी विण्डसर लाइम देशी शराब,36पीस रायल स्टेंड हाफ अंग्रेजी शराब समेत कुल 294लीटर बरामद किया गया है।जिसकी बाजारू कीमत 3,50,000/बताया गया।

इस शराब तस्करी में शामिल आटो रिक्शा नं0-यूपी 65 केटी 0971को भी सीज कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को भा0द0वि0 की धारा 60आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह, उ0नि0 विकास कुमार, उ0नि0 धर्मेन्द्र राजपूत, उ0नि0 दिनेश सिंह,म0उ0नि0 रागिनी तिवारी,का0धनंजय सिंह, का0रानू, म0 का0 आकांक्षा सिंह आदि शामिल रहे।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *