प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

वाराणसी –

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित काशी आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत हुई जिसमें मंडलायुक्त एस राजलिंगम व पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन के दौरान प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान की गयी तैयारियों को मुख्य सचिव के समक्ष रखा गया। मुख्य सचिव तथा डीजीपी उत्तर प्रदेश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।

मुख्य सचिव द्वारा सभी संबंधित विभागों से प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अपनी तैयारी पूरी तन्मयता से करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे से करने को निर्देशित किया, किसी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरती जाये।

मुख्य सचिव ने कहा कि बारिश को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां की जाएं ताकि गाड़ियों के आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होने पाये। उन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन तथा मूवमेंट को लेकर उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। डीजीपी उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण द्वारा सुरक्षा के मजबूत प्रबंध के साथ किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिये गये।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मुख्य सचिव तथा डीजीपी के समक्ष पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों को बताया। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग को प्रधानमंत्री के रूटों पर सड़क किनारे की जा रही बैरिकेडिंग को पूरी मजबूती से करने हेतु भी निर्देशित किया।

मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने सभी संबंधित विभागों से प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन के दौरान उनके द्वारा की गयी तैयारियों का जायजा लेते हुए नगर निगम को पूरे शहर में तथा डीपीआरओ को ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सफाई अभियान चलाने को निर्देशित किया। उन्होंने सभा स्थल पर मोबाइल टॉयलेट, बाथरूम तथा पीने के पानी का उचित प्रबंध करने हेतु भी निर्देशित किया।

बैठक में डीआईजी वैभव कृष्ण, डीएफओ वाराणसी स्वाति सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *