वाराणसी –
दिनांकः 31.07.2025 को पीआरबी 6573 थाना क्षेत्र चुनार में नियुक्त आरक्षी चालक जमशेद खान (PNO No. 952521051) पुत्र मशरूर अहमद खान निवासी गाजीपुर जनपद गाजीपुर की शुगर एवं फेफड़े इन्फेक्शन की बीमारी से अस्वस्थ होने के कारण ओरियाना हॉस्पिटल रविंद्रपुरी वाराणसी में इलाज के दौरान असामयिक मृत्यु हो गई ।
मृतक के छोटे भाई जुबेर खान द्वारा जरिये दुरभाष मृत्यु होने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी । मृतक आरक्षी जमशेद खान उपरोक्त की जन्मतिथि-10.02.1975 है जो 11.07.1995 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे ।