राजातालाब थाना दिवस पर फरियादियों को मिली राहत, कई भूमि विवादों का मौके पर हुआ समाधान

राजातालाब थाना परिसर में शनिवार, 26 जुलाई 2025 को थाना दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के अनेक गांवों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखीं। थाना प्रभारी राजू कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस जनसुनवाई कार्यक्रम में फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया और कई मामलों का त्वरित निस्तारण भी मौके पर किया गया।

थाना दिवस के दौरान विशेष रूप से भूमि विवादों पर ध्यान केंद्रित किया गया। पनियरा गांव के निवासी रत्नाकर कुमार सिंह के भूमि संबंधी विवाद का समाधान राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त उपस्थिति में कराया गया। इसी प्रकार बढ़ेनी गांव निवासी प्रेमशंकर वर्मा के भूमि विवाद को भी आपसी सहमति और साक्ष्यों के आधार पर सुलझाया गया। दोनों मामलों में अधिकारियों ने पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य किया, जिससे उपस्थित लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास और संतोष की भावना देखी गई।

इनके अतिरिक्त अन्य कई फरियादियों की समस्याएं भी अधिकारियों ने सुनीं और उनके निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की गई।इस मौके पर राजस्व विभाग की ओर से राजस्व निरीक्षक स्वाति श्रीवास्तव, अर्चना त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, हर्ष चौधरी, मोहम्मद अयूब खान, नंदकिशोर और रेशमा परवीन मौजूद रहे। इन सभी अधिकारियों की उपस्थिति में विवादों का गहनता से परीक्षण किया गया और समाधान की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की गई।

थाना दिवस में पुलिस विभाग की सक्रिय भूमिका भी देखने को मिली। वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक कुमार तिवारी, सब इंस्पेक्टर मानसी यादव, सब इंस्पेक्टर अजब सिंह, सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पांडेय तथा हेड मूंसी विनोद कुमार सरोज ने मौके पर रहकर जनसुनवाई में भाग लिया और शिकायतकर्ताओं से संवाद स्थापित कर आवश्यक जानकारी एकत्रित की।

थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि थाना दिवस का उद्देश्य यही है कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए और उनका न्यायोचित समाधान किया जाए ताकि न्यायिक प्रक्रिया में लगने वाला समय कम हो और जनता को तत्काल राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि जनता और प्रशासन के बीच संवाद और सहयोग की इस प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं।

थाना दिवस का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *