मढिया गांव के मुख्य मार्ग पर लंबे समय से कूड़े का ढेर जमा है, जिसके कारण क्षेत्र में गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी केवल औपचारिकता निभाने तक सीमित रहे।
अधिकारियों द्वारा मौके पर निरीक्षण कर सफाई होने का दावा कागज़ों पर दर्ज किया गया, यहां तक कि पंचायती अधिकारी के हस्ताक्षर भी कराए गए। जबकि हकीकत यह है कि कूड़ा आज भी जस का तस पड़ा है। यह सरासर गलत, भ्रामक और जनता के साथ धोखाधड़ी है।
क्षेत्रीय जनता दो दिन का समय दे रही है। यदि 14 अगस्त तक यह कूड़ा नहीं हटाया गया तो 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने से पहले हम स्वयं, जनता के साथ मिलकर, इस कूड़े को साफ करेंगे।
आज क्षेत्रीय जनता तानाशाही रवैये वाले अधिकारियों के सामने लाचार और मजबूर है, लेकिन अपनी सेहत और स्वच्छता के लिए लड़ाई जारी रखेगी।