95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहाड़ियां में आयोजित हुआ रक्षाबंधन का कार्यक्रम

वाराणसी – दिनांक 6/8/25 दिन बुधवार को 95 बटालियन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के मुख्यालय हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व इम मौक़े पर राजेश्वर बालापुरकर कमांडेंट 95 बटालियन ने कहा जवान अपने घरों से दूर है, उनको यह एहसास दिलाना कि उनका परिवार आसपास ही है इसलिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शांताभाई रही तथा विशिष्ट अतिथि अर्चना बालापुरकर रही मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथि नें दीप प्रज्वलित कर रक्षाबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा वहाँ पर उपस्थित अधिकारियों जवानों एवं विभिन्न संस्थाओं विद्यालय से आए हुए बच्चों तथा जवानों को शुभकामनाएं दी है।

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बुधवार को सीआरपीएफ के जवान भाइयों के लिए डायनेमिक स्कूल,अतुलानंद रेजिडेंशियल ,ओम शांति ओम, लीला फाउंडेशन बहनों ने रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद बहनों ने बड़ी संख्या में सी आर पी एफ भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर सरहद की रक्षा के साथ ही खुद की सुरक्षा का वचन लिया।

बहनों की राखी सी आर पी एफ के जवानों की कलाई बांधी जवान भाइयों के माथे पर बहनों ने तिलक लगाया, आरती उतारी, मुंह मीठा कराया और फिर कलाइयों पर रंग बिरंगी राखियां बांधी, जवानों ने भी बदले में उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया।

कार्यक्रम में 95 बटालियन के सुनीता देवी,कुमारी रिंकू,माधवी सिंह राजेश कुमार सिंह,आलोक कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, प्रदीप सिंह शेखावत उप कमांडेंट,अभिषेक सिंह सहायक कमांडेंट,95 बटालियन के 100 से अधिक जवान भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा गया,

इस दौरान कई जवानों की आंख भर आई, कमांडेट राजेश्वर बालापुरकर ने कहा कि ओम शांति ओम,डायनेमिक पब्लिक स्कूल,अतुलानंद रेजिडेंशियल,लीला फाउंडेशन,हरिबन्धु इंटरनेशनल स्कूल की बहनो ने घर परिवार जैसा जैसा माहौल बना दिया यह कहते हुए उनकी आंखें भर आई

,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डायनेमिक पब्लिक स्कूल के दिलीप श्रीवात्सव एवं छात्रायें,संत अतुलानंद रेजिडेंशियल के रति सूरी,पूजा एवं छात्रये ओम शांति से ब्रह्माकुमारी तपोसी जी, राधिका जी,लीला फाउंडेशन से राजू बाला सिंह और बच्चियाँ तथा हरि बंदू इंटरनेशनल स्कूल से दिव्या श्रीवास्तव एवं छात्राओं नें भाग लिया।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *