वाराणसी –
समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पं. संजय मिश्रा ने गोलघर स्थित पराड़कर भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में समाजवादी पीडीए पंचांग का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे समाजवादी ब्राह्मण होने का गर्व है।
उन्होंने कहा कि पीडीए पंचांग में किसी भी महापुरुष, तीज-त्योहार या परंपरा को हटाया नहीं गया है, बल्कि देश और समाज के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुषों को जोड़कर नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य किया गया है।
पं. मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी में ब्राह्मण समाज को सदैव सम्मान मिला है।
पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव ने हमेशा ब्राह्मण समाज को सम्मानजनक भागीदारी दी, उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों अगड़े, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं. ई. वैभव पाठक, समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष पं. अभिषेक मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य पं. सिकंदर मिश्रा, जिला सचिव पं. गोपाल पांडेय तथा समाजवादी प्रबुद्ध सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष पं. आनंद प्रकाश तिवारी सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
