वाराणसी –
रामनगर में बारिश के कहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 2 घंटे की बारिश ने रामनगर चौक किला रोड पर जाम लगा दिया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जाम से निजात दिलाने के लिए प्रभारी निरीक्षक रामनगर दुर्गा सिंह और चौकी प्रभारी कस्बा जयप्रकेश सिंह अपने हमराहियों के साथ बरसात में मशक्कत करते नजर आए।
रामनगर चौक से बैंक ऑफ बड़ौदा तक का पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है, जिससे आवागमन मुश्किल हो जाता है। नालियों के जाम होने से जलभराव की समस्या और भी बढ़ जाती है। रामनगर किला रोड पर जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी होती है, खासकर किला देखने आने वाले पर्यटकों को.