वाराणसी – उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर अंतर्गत कच्छवन निवासी प्रिंस कुमार, पुत्र डॉ. सुरेन्द्र प्रताप एवं माता मधु बाला, ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के प्रतिष्ठित पाठ्यक्रम “एम.ए. इन सोशल एक्सक्लूज़न एंड इन्क्लूसिव पॉलिसी” में प्रथम राउंड में ही प्रवेश प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
विशेष बात यह है कि प्रिंस कुमार ने अनुसूचित जाति (SC) वर्ग में प्रथम रैंक प्राप्त किया है, जो कि न केवल उनके परिवार, अपितु पूरे क्षेत्र एवं समाज के लिए गर्व का विषय है।
प्रिंस कुमार ने अपनी सफलता पर कहा — यह उपलब्धि मेरे माता-पिता के आशीर्वाद, शिक्षकों के मार्गदर्शन और मेरे निरंतर परिश्रम का परिणाम है। मेरा उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों के लिए कार्य करना है, ताकि सभी को समान शिक्षा और विकास के अवसर मिल सकें।”उनकी इस सफलता से कच्छवन ,जौनपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में हर्ष की लहर है। परिजनों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।
रिपोर्ट – रामविलास यादव
