प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा 2 अगस्त को संभावित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में ऐसे संकेत दिये हैं। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर अभी से सभास्थल के चयन सहित अन्य तैयारियां शुरू कर दी जाएं।
प्रधानमंत्री हर तीन माह पर अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करते हैं। इसके पूर्व 11 अप्रैल को वह 50वें दौरे पर आये थे। तीन माह का अंतराल पूरा होते ही एक बार फिर उनके आगमन की तैयारी शुरू हो गई। एक दिन पहले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने इस बाबत जनसभास्थल की तलाश शुरू कर दी थी।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में 2 अगस्त को प्रधानमंत्री के आगामी दौरे के संकेत दिए हैं। अधिकारिक सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री का दौरान एक दिन का होगा। उनकी सेवापुरी विस क्षेत्र में जनसभा होगी।जहां से अरबों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास वह करेंगे।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान शहर से ग्रामीण इलाकों तक को सजाने और संवारने का कार्य अभी से शुरू कर दें। उन्होंने सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।